अखिल भारतीय औदीच्य महासभा जो आज हमारे सामने एक विशाल वृक्ष की तरह पुष्पित पल्लवित हे
इसका शुभारंभ आषाढ क्रष्ण दशमी संवत 1960 सन 1903 में मथुरा में हुआ था। इसके संस्थापक श्री ज्योतिषी बाबा माधवलाल जी व्दिवेदी, मथुरा के प्रयासो से हुआ था। इसके भी 20 वर्ष पूर्व गुजरात में रा.रा. मेहता प्राण गोविन्द राजाराम जी ठाकर जैसे महानुभावों के प्रयास से अखिल भारतीय औदीच्य ब्रहम समाज की स्थापना हुई थी।
अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के निम्न अध्यक्षों के नाम महासभा के अधिवेशनों के रिकार्ड आधार पर दिये जा रहे हें यदि पाठको को अन्य अध्यक्षों के नाम [जो इस अंतराल में हुए] ज्ञात हों तो क्रपया अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि रिकार्ड ठीक किया जा सके। इससे संबन्धित फोटो ग्राफ की भी हमको किसी से भी उपलब्ध हो सकें तो आभारी होंगे।
निवेदन हे की आप पड़ते रहे ओर अपने विचार भी जरूर दें । हम इसी प्रकार आपको नई नई जानकारियां से सतत देते रहेंगे।
=======================================================================
इसका शुभारंभ आषाढ क्रष्ण दशमी संवत 1960 सन 1903 में मथुरा में हुआ था। इसके संस्थापक श्री ज्योतिषी बाबा माधवलाल जी व्दिवेदी, मथुरा के प्रयासो से हुआ था। इसके भी 20 वर्ष पूर्व गुजरात में रा.रा. मेहता प्राण गोविन्द राजाराम जी ठाकर जैसे महानुभावों के प्रयास से अखिल भारतीय औदीच्य ब्रहम समाज की स्थापना हुई थी।
अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के निम्न अध्यक्षों के नाम महासभा के अधिवेशनों के रिकार्ड आधार पर दिये जा रहे हें यदि पाठको को अन्य अध्यक्षों के नाम [जो इस अंतराल में हुए] ज्ञात हों तो क्रपया अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि रिकार्ड ठीक किया जा सके। इससे संबन्धित फोटो ग्राफ की भी हमको किसी से भी उपलब्ध हो सकें तो आभारी होंगे।
निवेदन हे की आप पड़ते रहे ओर अपने विचार भी जरूर दें । हम इसी प्रकार आपको नई नई जानकारियां से सतत देते रहेंगे।
- श्री मदनमोहन जी त्रिपाठी प्रथम अधिवेशन 1904 आगरा उ.प्र.
- श्री ज्योतिषी बाबा शिवप्रकाश जी व्दितीय ,, 1925 लश्कर[ग्वालियर] म. प्र .
- श्री चम्पालाल जी त्रिपाठी त्रतीय ,, 1927 काशी उ .प्र.
- श्री रघुनाथ जी शर्मा व्दिवेदी चतुर्थ ,, 1928 सवाई माधोपुर राजस्थान
- श्री देवता बलभद्र जी शुक्ल पंचम ,, 1930 कोटा /मथुरा राजस्थान
- श्री कन्हैयालाल जी उपाध्याय षष्ठ 1935 पुष्कर राजस्थान
- श्री गौरीशंकर जी शुक्ल सप्तम 1936 काशी उ .प्र.
- श्री गोविन्द वल्लभ जी शास्त्री अष्ठम मथुरा, राजस्थान
- श्री श्रीलालजी साहब पण्डया नवम 1941 भुसावल, महाराष्ट्र
- श्री डॉ. नारायण दुलीचन्द जी व्यास दशम 948 जयपुर राजस्थान
- श्री राधेश्याम जी व्दिवेदी एकादश 1951 बडनगर उज्जैन म. प्र .
- श्री तुलजाशंकर जी दवे व्दादश 1955 देवास म. प्र .
- श्री तुलजाशंकर जी दवे त्रयोदश 1957 इन्दौर म. प्र .
- श्री मुकुन्दराम जी त्रिवेदी चतुर्दश 1963 बडनगर उज्जैन म. प्र .
- श्री बद्रीलाल जी दवे पंचदश 1968 उज्जैन म. प्र .
- श्री देवीशंकर जी तिवारी षोडस 1970 रतलाम म. प्र .
- श्री श्रीधरलाल जी ठाकर बडेदेवता सप्तदश 1972 जयपुर , राजस्थान
- श्री विष्णुदत्त जी व्यास अष्टदश 1983 उदयपुर, राजस्थान
- श्री लज्जाशंकर आचार्य एकोनविंश 1986 बडी सादडी, राजस्थान
- श्री वीरेन्द्र ज्ञानी वींश 1990 उज्जैन म. प्र .
- श्री डॉ लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय एकवींश 1998 रतलाम म. प्र .
- श्री रामचन्द्र जी पाण्डे बावीस 2005 उज्जैन म. प्र .
- श्री रघुनंदन शर्मा राज्य सभा सांसद वर्तमान अध्यक्ष वर्ष 2009 से ----- --------------
अ.भा.औदीच्य महासभा के अधिवेशन ।लेबल: Our History/हमारा इतिहास
- उपरोक्त जानकारी मे यदि कोई त्रुटि हो तो ठीक की जा सकेगी क्रपया अवगत करावे ।
=======================================================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें