Audichya Bandhu: छाये नन्हें नन्हें राधा-क़ृष्‍ण-उज्जैन जिला औदीच्...

Audichya Bandhu: छाये नन्हें नन्हें राधा-क़ृष्‍ण-उज्जैन जिला औदीच्...:    छा गए नन्हें नन्हें राधा-क़ृष्‍ण- उज़्जैन  जिला औदीच्य महिला संगठन के फाग उत्सव में। 
फोटो लिंक-260 से अधिक सभी फोटो देखें 
अखिल भारतीय औदीच्‍य ब्राहमण समाज महिला संगठन उज्‍जैन व्‍दारा दिनांक 7 अप्रेल 2013 को फाग उत्सव का आयोजन महामालव औदीच्‍य धर्मशाला क्षीर सागर उज्‍जैन पर रखा गया था । फाग उत्‍सव का यह दूसरा वर्ष था । भारतीय सस्‍क्रति में उत्‍सव, उल्‍लास और आनन्‍द के प्रतीक हैं । फाग उत्‍सव, मन के अन्‍दर पनपते राग व्‍देष, ईर्षा, आदि से मुक्ति पाने का अवसर प्रदान कर एक दूसरे के प्रति स्‍नेह और प्रेम के भाव के साथ मिलन और सेवा की चाह पैदा करता है, इसी द्रष्टिकोण को लेकर महिला संगठन उज्‍जैन व्‍दारा फाग उत्‍सव में बालक बालिकाओं को राधाक़ृष्ण के रूप में सजाकर लाने और अन्‍य मनोरंजक, सामाजिक, बौध्दिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया। महिला संगठन व्‍दारा फाग की परम्‍परानुसार समाज की सभी महिलाओं से चूनरी पहन कर आने का विशेष आग्रह किया था। महिलाओं के इस‍का पालन किया तथा चुनरी परिधान ने सारे वातावरण को सौंदर्य से आप्‍लावित कर दिया। फाग उत्‍सव के प्रति समाज की महिलाओं में इतना अधिक आकर्षण और उत्‍साह था कि, आयोजन स्‍थल छोटा पडने लगा, किन्‍तु उन्‍होने असुविधा को भी सुविधा मानते हुए अपने उत्‍साह में कोई कमी महसूस नहीं होने दी। यह समाज के प्रति आस्‍था और विश्‍वास का प्रतीक था।
पूरा समाचार एवं फोटो देखें ------- छाये नन्हें नन्हें राधा-क़ृष्‍ण-उज्जैन जिला औदीच्...
इसका कोई भी प्रकाशन समाज हित में किया जा रहा हे|सभी समाज जनों से सुझाव/सहायता की अपेक्षा हे|

कोई टिप्पणी नहीं: