औदीच्‍य समाज के 50 महिला पुरूषों सदस्‍यों का दल 15 दिवसीय इलाहाबाद,नैमिषारण्‍य आदि लगभग 25 धार्मिक स्‍थानों की यात्रा पर रवाना हुआ।

उज्जैन 4 जनवरी 2013
 धर्मध्‍वजा फहरा कर तीर्थयात्रियों को विदाई दी।
           श्री सत्‍यनारायण जी त्रिवेदी अध्‍यक्ष अ; भा; औदीच्‍य महासभा, उज्‍जैन ग्रामीण्‍.  के नेत्रत्‍व में सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुई सिध्‍दपुर/ गुजरात/ की धार्मिक यात्रा का उत्‍साह मालवा क्षेत्र में अपनी बढत बनाये हुऐ है। इसी कडी में दिनांक 4 जनवरी 2013 को श्री विनायक जी ग्राम उडाना के नेत्रत्‍व में औदीच्‍य समाज के 50 महिला पुरूषों सदस्‍यों का दल 15 दिवसीय इलाहाबाद,नैमिषारण्‍य आदि लगभग 25 धार्मिक स्‍थानों की यात्रा पर रवाना हुआ।


धार्मिक यात्रा पर रवाना होने से पूर्व हनुमान अष्‍टमी को अखण्‍ड रामायण की पूर्णाहुति एवं आरती सम्‍पन्‍न की गई । इसके पश्‍चात उपस्थित समाजजनों ने ग्राम उडाना में स्थित हनुमान जी के दर्शन कर यात्रा की सफलता हेतु आशीर्वाद लिए एवं भोजन प्रसादी ग्रहण की ।
तीर्थयात्रियों की विदाई हेतु श्री सत्‍यनारायण जी त्रिवेदी के नेत्रत्‍व में अ;भा;औदीच्‍य महासभा के सदस्‍य श्री उद्धव जोशी, प्रकाश पाण्‍डे , प्रमोद जोशी, राजेन्‍द्र शर्मा, भेरूलाल जी पण्‍डया वासुदेव जी ,मथुराप्रसाद शर्मा, गणेशीलाल जी पण्‍डया , शर्मा, वासुदेव रावल, राजेश त्रिवेदी, जगदीश उपाध्‍याय, आदि ग्राम उडाना गये । सभी तीर्थयात्रियों को पुष्‍पहार पहना कर यात्रा की सफलता के हेतु शुभकामना एवं ऐसी धार्मिक यात्राऐं निरन्‍तर चलती रहे इसी भावना के साथ श्रीसत्‍यनारायण जी त्रिवेदी जी ने धर्मघ्वजा फहरा कर विदाई दी ।
=======================================================================

कोई टिप्पणी नहीं: